-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
man re too hee bataa kyaa gaaoon
Title:man re too hee bataa kyaa gaaoon Movie:Hamrahi Singer:Lata Mangeshkar Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Shailendra Singh
मन रे, तू ही बता क्या गाऊँ
कह दूँ अपने दिल के दुखड़े
या आँसू पी जाऊँ
जिस ने बरबस बांध लिया है
इस पिंजरे में क़ैद किया है
कब तक मैं उस पत्थर दिल का
जी बहलाती जाऊँ
मन रे थ्रेए दोत्स
नेएंद में जब ये जग सोता है
मैं रोती हूँ, दिल रोता है
मुख पे झोओठी मुस्कानों के
कब तक रंग चढ़ाऊँ
मन रे थ्रेए दोत्स