man saat samundar dol gayaa sajanaa ve sajanaa

Title:man saat samundar dol gayaa sajanaa ve sajanaa Movie:Chameli Singer:Sunidhi Chauhan Music:Sandesh Shandilya Lyricist:Irshad Kamil

English Text
देवलिपि


मन सात समुंदर डोल गया
जो तू आँखों से बोल गया
मन सात समुंदर डोल गया
जो तू आँखों से बोल गया
ले तेरी हो गई यार सजणा वे सजणा
हो सजणा मेरे यार सजणा वे सजणा

तुझे भर लूं अपनी आँखों में
इन आँखों को मैं खोलूं ना
खो लूं अपनी बातों में
फिर इस दुनिया से बोलूं ना
मैं देखूं मैं बात करूं
तेरे साथ जियूं तेरे साथ मरूं
ले तेरी हो गई यार सजणा वे सजणा
हो सजणा मेरे यार सजना वे सजणा

तू और किसीका न होना
मैं जीते जी मर जाऊँगी
तेरी ख़ातिर दुनिया से
अब तनहा ही लड़ जाऊँगी
मैंने तुझको कहा पिया
ये तन मन तेरे नाम किया
ले तेरी हो गई यार सजणा वे सजणा
हो सजणा मेरे यार सजना वे सजणा