-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
man teraa meraa main dil ban ke tujh men
Title:man teraa meraa main dil ban ke tujh men Movie:Aaghaaz Singer:Alka Yagnik, Babul Supriyo Music:Anu Malik Lyricist:Sameer
मन तेरा मेरा मन एक रहे तेरा मेरा मन
मुहब्बत का मतलब समझने लगा हूँ
मैं दिल बन के तुझ में धड़कने लगा हूँ
मन तेरा मेरा ...
मुहब्बत का मतलब समझने लगी हूँ
मैं दिल बन के तुझ में धड़कने लगी हूँ
मन तेरा मेरा ...
देखूं जहां प्यार ही प्यार हो
ऐसा ख्यालों का संसार हो
नन्हें खिलौनों से भर जाए घर
घर को लगे ना किसी की नज़र
यही सोच कर मैं तड़पने लगा हूँ
मैं दिल बन के ...
वादी में गूंजेंगी शहनाईयां
मिट जाएंगी सारी तन्हाईयां
मेहंदी महावर लगाऊंगी मैं
सिंदूरी सपने सजाऊंगी मैं
इसी आरज़ू से महकने लगी हूँ
मैं दिल बन के ...