manzil thee kaheen jaanaa thaa kaheen

Title:manzil thee kaheen jaanaa thaa kaheen Movie:Raam Tere Kitne Naam Singer:Lata Mangeshkar Music:R D Burman Lyricist:Gulshan Bawra

English Text
देवलिपि


(मंज़िल थी कहीं जाना था कहीं
तक़दीर कहाँ ले आई है
कहने को तो महफ़िल है मगर
लगता है कि बस तन्हाई है) -२
मंज़िल थी कहीं जाना था कहीं

(इन आँखों ने जो देखा है
क्या प्यार इसी को कहते हैं) -२
गर प्यार यही है महलों का
तो प्यार की ये रुसवाई है
मंज़िल थी कहीं ...

(झूठी क़समें झूठे वादे
है रात नशीली का जादू) -२
उतरेगा नशा तो देखोगे
इस झूठ में क्या गहराई है
मंज़िल थी कहीं ...

(शिकवा भी करें तो किससे करें
कोई तो समझने वाल हो) -२
हम बात करें क्या ग़ैरों की
अपनों से ठोकर खाई है
मंज़िल थी कहीं ...