-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
mast aankhon men sharaarat kabhee aisee to na thee
Title:mast aankhon men sharaarat kabhee aisee to na thee Movie:Shama Singer:Suraiyya Music:Ghulam Mohammad Lyricist:Kaifi Azmi
मस्त आँखों में
मस्त आँखों में शरारत
कभी ऐसी तो न थी -२
यूँही शरमाने की आदत
कभी ऐसी तो न थी -२
हो
कोई बिजली है कि नस-नस में जो लहराती है
मुझे क्या जाने कहाँ ले के उड़ी जाती है -२
शोख़ अंगड़ाई क़यामत
कभी ऐसी तो न थी -३
दिल धड़कता है तो चेहरे पे निखार आता है
वो तो वो है उसे अपने पे प्यार आता है -२
जैसी अब है मेरी हालत
कभी ऐसी तो न थी -३
हो
बहकी-बहकी हुई नज़रों का सलाम आता है
दिल-ए-बेताब ठहर उनका पयाम आता है -२
है जो अब मुझपे इनायत
कभी ऐसी तो न थी -३
मस्त आँखों में
मस्त आँखों में शरारत
कभी ऐसी तो न थी