-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:mast chaandanee jhoom rahee hai, naach rahee hai Movie:Pyaar Ki Baaten Singer:Geeta Dutt, Mukesh Music:Bulo C Rani Lyricist:M L Khanna
गी : मस्त चाँदनी झूम रही है, नाच रही है
मस्ती की बरसात है
भिगी-भिगी रात है
मु : मस्त चाँदनी झूम रही है, नाच रही है
मस्ती की बरसात है
भिगी-भिगी रात है
दो : मस्त चाँदनी झूम रही है, नाच रही है
मु : दिल की बस्ती वीराँ है
तू मन के मीत कहाँ है
मेरी दुनिया आज जवाँ है
बेचैन पपीहे के होंठों पे मेरे दिल की बात है
दो : भिगी-भिगी रात है
मस्त चाँदनी झूम रही है, नाच रही है
मस्ती की बरसात है
भिगी-भिगी रात है
मस्त चाँदनी झूम रही है, नाच रही है
गी : ये रुत ये रंगीला मोसम
और बिरहा में तड़पे हम
क्यूँ बिछड़ गये हो बालम
नज़र मिला कर नज़र चुरा ले, ये भी कोई बात है
दो : भिगी-भिगी रात है
मस्त चाँदनी झूम रही है, नाच रही है
मस्ती की बरसात है
भिगी-भिगी रात है
मस्त चाँदनी झूम रही है, नाच रही है
गी : आजा अब दिल टूट न जाये
मु : सबर का दामन छूट न जाये
गी : क़िसमत मु से रूठ न जाये
मु : प्रीत का रोग लगाने वाले, लाज तेरे हाथ है
गी : प्रीत का रोग लगाने वाले, लाज तेरे हाथ है
दो : भिगी-भिगी रात है
मस्त चाँदनी झूम रही है, नाच रही है
मस्ती की बरसात है
भिगी-भिगी रात है
मस्त चाँदनी झूम रही है, नाच रही है