mastee hai chhaaee basantee pavan par - - hemant

Title:mastee hai chhaaee basantee pavan par - - hemant Movie:non-Film Singer:Hemant Kumar Music:unknown Lyricist:unknown

English Text
देवलिपि


मस्ती है छाई बसन्ती पवन पर
बिखरा हुआ है सोना गगन पर
बिखरा हुआ है
डूब रहा है किरणवाला
बैठी है इक बृज की बाला
जमना किनारे हाँ जमना किनारे ...

हृदय का आँचल पथ पे बिछाए
नैनों में आशा के दीप जलाए
हाथों में ले कर फूलों की माला
बैठी है इक ब्रज की बाला
जमना किनारे हाँ जमना किनारे ...

रह रह के इत उत देख रही है
मन ही मन कछु सोच रही है
न जाने है कौन आनेवाला
जमना किनारे हाँ जमना किनारे ...

जादू से बड़कर है इसका शृंगार
करेगी ये साजन से जब आँखें चार
होगा समा एक वो भी निराला
बैठी है एक ब्रज कि बाला
जमना किनारे हाँ जमना किनारे ...