mat bhool musaafir tujhe jaanaa hee padegaa

Title:mat bhool musaafir tujhe jaanaa hee padegaa Movie:Devdas Singer:K C Dey Music:Timir Baran Lyricist:Kedar Sharma

English Text
देवलिपि


देवदास, तुम क्या सच-मुच मुझे छोड़ कर जा रहे हो

देवदास तुम नहीं जाओगे
नहीं नहीं मैं नहीं जाऊँगा


मत भूल मुसाफ़िर तुझे जाना ही पड़ेगा -३

फुलवारी जब फूल खिले तो फूली नहीं समाती है
अपनी-अपनी सुन्दरता पर कली-कली इतराती है
शबनम है जो रो-रो कर
शबनम है जो रो-रो कर हर फूल को ये समझाती है

मत भूल मुसाफ़िर तुझे जाना ही पड़ेगा
मत भूल मुसाफ़िर

एक मुसाफ़िरखाना है दुनिया एक मुसाफ़िरखाना है -२
मोह-जाल में फँस कर मूरख
मोह-जाल में फँस कर मूरख फिर पाछे पछताना है
गाफ़िल एक दिन सबको यहाँ से इतना सह कर जाना है -२
अफ़सोस ना जाना था के जाना ही पड़ेगा
मत भूल मुसाफ़िर तुझे जाना ही पड़ेगा