-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
mat ro maataa laal tere bahutere
Title:mat ro maataa laal tere bahutere Movie:Bandini Singer:Manna De Music:S D Burman Lyricist:Shailendra Singh
मत रो माता लाल तेरे बहुतेरे -२
जनमभूमि के काम आया मैं
बड़े भाग हैं मेरे
मत रो माता लाल तेरे बहुतेरे
मत रो
( हो हँस कर मुझको आज विदा कर
जनम सफ़ल हो मेरा ) -२
रोता जग में आया
हँसता चला ये बालक तेरा
मत रो माता लाल तेरे बहुतेरे
मत रो
( हो कल मैं नहीं रहूँगा लेकिन
जब होगा अन्धियारा ) -२
तारों में तू देखेगी
हँसता एक नया सितारा
मत रो माता लाल तेरे बहुतेरे
मत रो
फिर जनमूँगा उस जिन
जब आज़ाद बहेगी गन्गा
मइया
फिर जनमूँगा उस जिन
जब आज़ाद बहेगी गन्गा
उन्नत भाल हिमालय पर
जब लहरायेगा तिरन्गा
मत रो माता लाल तेरे बहुतेरे
जनमभूमि के काम आया मैं
बड़े भाग हैं मेरे
मत रो माता लाल तेरे बहुतेरे
मत रो