matavaale ham matavaale tum chalate rahen

Title:matavaale ham matavaale tum chalate rahen Movie:Jhumroo Singer:Kishore Kumar Music:Kishore Kumar Lyricist:Majrooh Sultanpuri

English Text
देवलिपि


मतवाले हम मतवाले तुम चलते रहें यूँ ही क़दम
दिलवाले हम दिलवाले तुम बढ़ते रहें यूँ ही क़दम
मतवाले हम ...

औरों के काम आ जा हिल-मिल के झेलता जा मुश्किल जो राहों में है
मतवाला जाम है मस्ती से काम है मस्ती निग़ाहों में है
दिल जब डोले मचल-मचल के फिर क्या चलना स.म्भल-स.म्भल के
दिल है जवाँ काहे का ग़म
मतवाले हम ...

सारे रंगीं नज़ारे अपने दम से हैं प्यारे हमको नज़ारों से क्या
हर दिल के प्यार हम सबकी बहार हम हम को बहारों से क्या
सबसे नैना मिला-मिला के दिल की कलियाँ खिला-खिला के
चलते चलें लहरा के हम
मतवाले हम ...

कैसा जीना अकेले ग़ैरों का दर्द ले लें अपना तो काम यही
अपना तो sinयही अपना तो दिन यही अपनी तो शाम यही
गिरते जन को उठा-उठा के हर रोते को हँसा-हँसा के
गाए जा तू जब-तक है दम
मतवाले हम ...