matavaalee aankhon vaale o alabele dilavaale

Title:matavaalee aankhon vaale o alabele dilavaale Movie:Chhote Nawab Singer:Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar Music:R D Burman Lyricist:Shailendra Singh

English Text
देवलिपि


ल : मतवाली आँखों वाले ओ अलबेले दिलवाले
दिल तेरा हो रहेगा गर तू इसे अपना ले
मतवाली आँखों वाले ...

र : हो तुझको शायद धोखा हो गया
सुन ए हसीं मैं वो नहीं
ल : तू है तो महफ़िल में रंग है
तू जो नहीं तो कुछ भी नहीं
मतवाली आँखों वाले ...

जबसे तुझको देखा एक नज़र
मुझे क्या हुआ मेरे दिलबर
र : मुझपे अपना जादू ना चला
कहा मेरा सुन कहीं और है मंज़िल मेरी

ल : कह-सुन ले दो बातें प्यार की
दुनिया तेरी महफ़िल तेरी
र : मैं तेरी दुनिया में अजनबी
कहीं और मंज़िल मेरी
मतवाली आँखों वाले ...