mauj kaamosh hai jaake laage nainaa wo paaye naheen chainaa

Title:mauj kaamosh hai jaake laage nainaa wo paaye naheen chainaa Movie:Shama Parwana Singer:Chorus, Asha Bhonsle, Suraiyya Music:Husnlal-Bhagatram Lyricist:Majrooh Sultanpuri

English Text
देवलिपि


मौज ख़ामोश है बहता हुआ धारा ठहरा
सुबह से शाम हुई दिल न हमारा ठहरा


को : ( ओ
जाके लागे नैना वो पाये नहीं चैना
नदिया किनारे वो गुज़ारे दिन-रैना ) -२

सु : साँस जो आये दिल को दुखाये
कोई ऐसे जीने को कहाँ से जिगर लाये

को : ओ
जाके लागे नैना वो पाये नहीं चैना
नदिया किनारे वो गुज़ारे दिन-रैना

आ : गिन-गिन लहरें बिताये दिन-रतियाँ -२
जैसे-जैसे नदी बहे वैसे बहें अँखियाँ -२
आस जो आये तूफ़ाँ उठाये
कोई ऐसे जीने को कहाँ से जिगर लाये

को : ओ
जाके लागे नैना वो पाये नहीं चैना
नदिया किनारे वो गुज़ारे दिन-रैना

आ : पिया से मिलन को किनारे खड़े तरसे -२
कछु न बताये गोरी दुनिया के डर से -२
सु : आँख झुकाये दर्द छुपाये
कोई ऐसे जीने को कहाँ से जिगर लाये

को : ( ओ
जाके लागे नैना वो पाये नहीं चैना
नदिया किनारे वो गुज़ारे दिन-रैना ) -२