maulaa shab-e-gam subahon kee meharam to naheen hai

Title:maulaa shab-e-gam subahon kee meharam to naheen hai Movie:non-Film Singer:unknown Music:unknown Lyricist:Majrooh Sultanpuri

English Text
देवलिपि


मौला शब-ए-ग़म सुबहों की मेहरम तो नहीं है
सूरज से तेरा रँग-ए-हिना कम तो नहीं है

कुछ ज़ख़्म ही खाएं चलो कुछ गुल हि खिलाएं
हर चाँद बहारों का यह मौसम तो नहीं है

चाहे अब कारगाह-ए-दहर में लगता है बहुत दिल
ऐ दोस्त कहीं यह भी तेरा ग़म तो नहीं है

चाहे वह किसी का हो लहू दामन-ए-गुल पर
सय्याद यह कल रात की शबनम तो नहीं है

इतनी भी हमें बंदिश-ए-ग़म कब थी गँवारा
पर्दे में तेरी कागुल-ए-पुर्ख़म तो नहीं है

सेहरा में बगूला भी है `मजरूह सबा भी
हमसा कोई आवारा-ए-आलम तो नहीं है