maut aa gaee na aae vo kaahe ko der lagaaee re

Title:maut aa gaee na aae vo kaahe ko der lagaaee re Movie:Daag Singer:Lata Mangeshkar Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Hasrat Jaipuri

English Text
देवलिपि


मौत आ गई न आए वो मरने के बाद भी
आँखें तरसी रह गईं इस इंतज़ार में

काहे को देर लगाई रे आए न अब तक बालमा
हमने तो जान गँवाई रे आए न अब तक बालमा
काहे को देर ...

मेरी दुआ नाकाम हुई है सूरज डूबा शाम हुई है
पहने क़फ़न जाएगी मुहब्बत दिल की लगी बदनाम हुई है
हँसती है सारी ख़ुदाई रे आए न अब तक बालमा
काहे को देर ...

दुनिया यूँ ही रोएगी आएँगी ख़ुशियाँ ग़म भी सहेगी
लेकिन मेरी बरबाद जवानी मिट के भी उनसे यही कहेगी
हमसे तो की बेवफ़ाई रे आए न अब तक बालमा
काहे को देर ...

रंग ये लाई चाहत किसी की याद रहेगी उल्फ़त किसी की
मेरी क़सम तुझे ए मौत ठहर जा देख तो लूँ सूरत किसी की
दिल से सदा ये ही आई रे आए न अब तक बालमा

हमने तो प्रीत निभाई रे आए न अब तक बालमा