-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
maut kitanee bhee sangadil ho magar
Title:maut kitanee bhee sangadil ho magar Movie:Aaj Aur Kal Singer:Asha Bhonsle Music:Ravi Lyricist:Sahir Ludhianvi
मौत कितनी भी संगदिल हो मगर
ज़िन्दगी से तो मेहरबाँ होगी
नित नए रंज दिल को देती है ज़िन्दगी हर ख़ुशी की दुश्मन है
मौत सबसे निबाह करती है ज़िन्दगी ज़िन्दगी की दुश्मन है
कुछ न कुछ तो सकून पाएगा
मौत के बस में जिसकी जाँ होगी
मौत कितनी भी संगदिल ...
रंग और नस्ल नाम और दौलत ज़िन्दगी कितने फ़र्क़ मानती है
मौत हदबन्दियों से ऊँची है सारी दुनिया को एक जानती है
जिन उसूलों पे मर रहे हैं हम
उन उसूलों की कद्र्दाँ होगी
मौत कितनी भी संगदिल ...
मौत से और कुछ मिले न मिले ज़िन्दगी से तो जान छूटेगी
मुस्कुराहट नसीब हो के न हो आँसुओँ की लड़ी तो टूटेगी
हम न होंगे तो ग़म किसे होगा
ख़त्म हर ग़म की दास्ताँ होगी
मौत कितनी भी संगदिल ...