-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
maut too ek kaveetaa hai
Title:maut too ek kaveetaa hai Movie:Anand Singer:Amitabh Bachchan Music:unknown Lyricist:unknown
मौत तू एक कवीता है .
मुझसे एक कवीता का वादा है मिलेगी मुझको ..
डूबती नब्ज़ों में जब दर्द को नींद आने लगे
ज़र्द सा चेहरा लिए चाँद उफ़क तक पहुंचे
दिन अभी पानी में हो रात किनारे के करीब
न अभी अंधेरा हो न उजाला हो
न रात न दिन
जिस्म जब खत्म हो और रूह को साँस आए .
मुझसे एक कवीता का वादा है मिलेगी मुझको ..