-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
meet naa milaa re man kaa, koee to milan kaa, karo re upaay
Title:meet naa milaa re man kaa, koee to milan kaa, karo re upaay Movie:Abhimaan Singer:Kishore Kumar Music:S D Burman Lyricist:Majrooh Sultanpuri
मीत न मिला रे मन का - (२)
कोई तो मिलन का
कोई तो मिलन का, करो रे उपाय
मीत न...
चैन नहीं बाहर, चैन नहीं घर में
मन मेरा धरती पर, और कभी अंबर में
उसको ढूँढा, हर डगर में, हर नगर में
गली गली देखा नयन उठाये
मीत न...
रोज़ मैं अपने ही, प्यार को समझाऊँ
वो नहीं आयेगा, मान नहीं पाऊँ
शाम ही से प्रेम दीपक, मैं जलाऊँ
फिर वोही दीपक, दूँ मैं बुझाये
मीत न...
देर से मन मेरा, आस लिये डोले - (२)
प्रीत भरी बानी, राग मेरा बोले
कोई सजनी, एक खिड़की भी न खोले
लाख तराने, कहा मैं सुनाये
मीत न...