-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:mehandee rang laaee machee hai dhoom Movie:Ansh Singer:Chorus, Udit Narayan, Dimple Verma Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Sameer
मेहंदी मेहंदी शगुन की मेहंदी
मेहंदी मेहंदी पिया की मेहंदी
रंग लाई बन्नो जी के हाथ मेहंदी रंग लाई
रंग लाई लाडो जी के हाथ मेहंदी रंग लाई
ये मेहंदी तेरे भैया ने लाई भाभी जी के साथ
मेहंदी रंग लाई
ओ रंग लाई बन्नो जी ...
धूम मची है धूम
मची है धूम हमारे घर में
तुम्हारे साजन हैं आने वाले
है ये इजाज़त सोणे सजन को
के आज तुमको गले लगा लें
मची है धूम ...
खनकती चूड़ी कहती है
वो घोड़ी चढ़ के आएंगे
सजा के फूलों से डोली
तुम्हें घर ले के जाएंगे
कभी रूठेंगे ना तुमसे
सारे नखरे उठाएंगे
मची है धूम ...
तुम्हारी शादी में हम भी
नाचने गाने आए हैं
तुम्हें देने की खातिर हम
दिलों का तोहफ़ा लाए हैं
खुशी से दे को तुम हमको
तुम्हारी जो बलाएँ हैं
रहे ग़म दूर सदा तुमसे
यही अपनी दुआएँ हैं
मची है धूम ...