meraa antar ek mandir hai teraa

Title:meraa antar ek mandir hai teraa Movie:Tere Mere Sapne Singer:Lata Mangeshkar Music:S D Burman Lyricist:Neeraj

English Text
देवलिपि


मेरा अन्तर एक मंदिर है तेरा, है तेरा
पीया, मेरा जीवन, तेरी पूजा

सोऊँ या मैं जागूँ
सुबह और शाम पल-पल छिन
तुझ से तुझको माँगूँ
पाके तुझे अपना बनाके, तुझको ही लौता दूँ
तेरा अन्तर एक मंदिर है तेरा

प्यार तेरा , राम जाने फिर भी क्योँ है
जीवन सूना सूना
कैसे कहूँ कैसे, कैसे
देखूँ मैं कोई सपना
तेरा अन्तर एक मंदिर है तेरा