meraa bholaa saa balamaa re

Title:meraa bholaa saa balamaa re Movie:Khamosh Sipahi Singer:Rajkumari, Lalita Dewoolkar Music:Khurshid Anwar Lyricist:D N Madhok

English Text
देवलिपि


मेरा भोला सा बलमा रे
नही समझे हमारे इसारे
ओ मेरा भोला सा बलमा रे
नही समझे हमारे इसारे
( सदा भीगे रहे रे रसिया
इन नैनों के दोनों किनारे ) -२

मेरा भोला सा बलमा रे
नही समझे हमारे इसारे

( सरदी की रात बड़ी ज़ुल्मी रे बालमा
हमसे ग़ुज़ारे ना गुज़रे ) -२
( आज दो घड़ी के बदल दै दो मोरे वास्ते
जेठ का महीना भी आ गुज़रे ) -२
तू ना बेदर्दी रे ग़रज़ी हाय
जब माँगे जवानी सहारे

मेरा भोला सा बलमा रे
नही समझे हमारे इसारे

( बोलो न बोलो थारी मरज़ी रे साजना
हम भी न तोसे कभी बोलें ) -२
( नन्हा सा जिया जो मोरा भर-भर आये कभी
बइयाँ की ओट ले के रो लें ) -२
( मोसे ना पइयाँ मोरे सइयाँ पड़ा जाये हो
जाओ जी तुम जीते हम हारे ) -२

मेरा भोला सा बलमा रे
नही समझे हमारे इसारे
सदा भीगे रहे रे रसिया
इन नैनों के दोनों किनारे
मेरा भोला सा बलमा रे
नही समझे हमारे इसारे