-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:meraa bole-bole meraa man bole Movie:Rudraksh Singer:Chitra, Shashi Pritam, Sandeep Bhaumik Music:Shashi Pritam Lyricist:Mast Ali
( मेरा बोले-बोले मेरा मन बोले
मेरा डोले-डोले मेरा तन डोले ) -२
बोले बोले बोले
डोले डोले डोले
श : ( बोले सखीया ये मन बोले
चि : डोले सवरिया तन डोले ) -२
श: हो
रुत ये बदल जाये जब मेरा दिल चाहे
चि : अँखियों में तेरी पिया स्वर्ग नज़र आये
श : बाँहों में आजा जिया तेरे बिन ना जाये
आ जा ले चलूँ तुझे सजनी गगन में
चाँद सितारे सारे होंगे आँगन में
चि : तू और मैं जहाँ कोई नहीं हो
ऐसी जगह वहाँ सिर्फ़ हमीं हों
श : बादलों को ओढ़े हुये तेरा बदन हो
चाँदनी को भी जाना तुझसे जलन हो
सं : दिल का क़रार मेरे दिल का चैना
तेरे वरदानोँ में मुझको रहना
मुझको रहना -२
( मेरा बोले-बोले मेरा मन बोले
मेरा डोले-डोले मेरा तन डोले ) -४
बोले बोले बोले
डोले डोले डोले
चि : इश्क़ मेरा तू ही मेरी मोहब्बत
डोले डोले डोले
कैसे बताऊँ तुझे अपनी चाहत
डोले डोले डोले
इश्क़ मेरा तू ही मेरी मोहब्बत
कैसे बताऊँ तुझे अपनी चाहत
श : हर धड़कन में सिर्फ़ बसी तू
साँसों में महके तेरे जिस्म की ख़ुशबू
चि : करती हूँ यारा मैं तेरी इबादत
तुझसे सनम मेरी रूह को राहत
सं : तू ही नशा है तू ही जुनूँ है
तेरी आग़ोश है मेरा सुक़ूँ है
मेरा सुक़ूँ है -२
( मेरा बोले-बोले मेरा मन बोले
मेरा डोले-डोले मेरा तन डोले ) -२
मन डोले
डोले मन डोले
मन डोले
हाँ मन डोले