-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:meraa dil ghabaraae meree aankh sharamaae Movie:Mr. Qaartoon, M.A. Singer:Mohammad Rafi, Asha Bhonsle Music:O P Nayyar Lyricist:Jaan Nisar Akhtar
आ : मेरा दिल घबराए मेरी आँख शरमाए
कछु समझ न आए रे तू मेरा क्या लागे
र : तेरा प्यार तड़पाए मेरा दम घबराए
कछु समझ न आए रे कि तू मेरी क्या लागे
आ : मेरा दिल घबराए ...
र : दिल में तेरा तीर है तू मेरी तक़दीर है
आँखों में ओ जान-ए-मन तेरी ही तस्वीर है
आ : अरे तूने है तूने कर डाला क्या जादू
फूल दिल का हाय रे बिना तेरे कुम्हलाए
कछु समझ न आए ...
मैं तो तेरी हो चुकी पहली ही मुलाक़ात में
र : गोरे-गोरे हाथ ये दे दो मेरे हाथ में
अजी दिल मेरा है तेरा दीवाना
आ : हमें निन्दिया न आए लगी दिल की जगाए
कछु समझ न आए ...
र : सुन लो जी तुम प्यार के वादों को न तोड़ना
दुनिया चाहे छोड़ दे हमको तुम ना छोड़ना
आ : हो हो सैंया हाय सैंया डालो जी गले बहियाँ -२
र : तुम्हें दिल जब पाए बड़ी ख़ुशियाँ मनाए
कछु समझ न आए ...