meraa dil ik khaalee kamaraa

Title:meraa dil ik khaalee kamaraa Movie:Yeh Raaste Hain Pyaar Ke Singer:Kumar Sanu, Anuradha Paudwal Music:Sanjeev Darshan Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


मेरा दिल इक खाली कमरा कमरे में कोई रहने लगा
ये सारा ज़माना कहने लगा
इस चोर को घर से निकालो
मैने कहा ज़ोर लगा लो
अरे ये नहीं जाएगा
चला गया तो फिर वापस नहीं आएगा
मेरा दिल इक खाली ...

बचपन की कोई कहानी है
या इसका नाम जवानी है
ये हाल न जाने कब से है
पहले से था या अब से है
कोई इससे कुछ मत कहना
ये मेरी गुज़ारिश सबसे है
सुन लो ओ दुनिया वालों
तुम चाहें शोर मचा लो
अरे ये नहीं ...

इक दिल बोले ये अपना है
इक दिल बोले नहीं सपना है
सारा दिन दिल धड़काता है
फिर सारी रात जगाता है
गुस्सा आता है बहुत मगर
थोड़ा सा प्यार भी आता है
कोई बोले दिल दे डालो
कोई बोले जान छुड़ा लो
ये नहीं ...

ये चोर नहीं है मोर है ये
ये मोर नहीं कोई और है ये
खाली पिंजरा रह जाएगा
ये पंछी तो उड़ जाएगा
ये भूला भटका राही है
किसी मोड़ से ये मुड़ जाएगा
चलो मुझसे शर्त लगा लो
कोरे कागज़ पे लिखवा लो
अरे ये नहीं ...