-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
meraa dil kahane lagaa dil men koee rahane lagaa
Title:meraa dil kahane lagaa dil men koee rahane lagaa Movie:Paagalpan Singer:Srinivas, Chitra Music:Raju Singh Lyricist:Sameer
मेरा दिल कहने लगा दिल में कोई रहने लगा
रात दिन याद सताए सपना तेरा आए जाए
मैं बना जबसे तेरा दीवाना
प्यार क्या है सनम मैने जाना
तूने मेरा चैन चुराया
चाहत का दर्द जगाया
मेरा दिल कहने ...
तन्हा जो कहीं मैं तेरा नाम लूं
जाने क्यूं लगे बेखुदी
आके तू मुझे बाहों में थाम ले
कहती है ये मेरी ज़िंदगी
बेताबियों को करार दे
आ ज़रा मुझको प्यार दे
नींद गई होश उड़ाया
कैसा नशा मुझपे छाया
मेरा दिल कहने ...
दिल में धड़कनें रहती हैं जिस तरह
मुझ में उस तरह तू सनम
तेरे बिन कभी ये साँसें ना चलें
साँसों को है मेरी कसम
हर पल रहे सामने तू
अब मेरी यही है आरज़ू
मैने तुझे जब से पाया
दुनिया को पल में भुलाया