meraa dil tod kar jaanewaale

Title:meraa dil tod kar jaanewaale Movie:Sanam Singer:Suraiyya Music:Husnlal-Bhagatram Lyricist:Qamar Jalalabadi

English Text
देवलिपि


मेरा दिल तोड़कर जानेवाले -२
क्या तुम्हारी मोहब्बत यही है -२
हो मेरी ज़िंदगी के उजाले -२
क्या तुम्हारी मोहब्बत यही है -२

मैंने चुन कर उम्मीदों के तिनके -२
प्यार का आशियाना बनाया -२
आग उसमें लगा जाने वाले -२
क्या तुम्हारी मोहब्बत यही है -२

तुमने मझधार में मुझको छोड़ा -२
ख़ुद किनारे पे तुम हँस रहे हो
तुम हँस रहे हो
मेरे रोने पे ओ हँसने वाले -२
क्या तुम्हारी मोहब्बत यही है -२

क्या तुम्हारी मोहब्बत यही है -२