meraa dil too vaapas mod de mainoon pyaar naheen karanaa

Title:meraa dil too vaapas mod de mainoon pyaar naheen karanaa Movie:Kranti Singer:Sunidhi Chauhan, Shaan Music:Jatin, Lalit Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


मेरा दिल तू वापस मोड़ दे
हट मेरा पिच्छा छोड़ दे
मैनूं प्यार नहीं करना नहीं करना नहीं करना
मेरा दिल तू ...

लिखे जो खत मैने तेरे नाम कभी वो दे जा सनम
लगी है दिल में जो तस्वीर तेरी वो ले जा सनम
मैं तुझे भूल जाऊँ तू मुझे भूल जाना
न मुझे याद करना न मुझे याद आना
अच्छा न होगा वरना
न होगा वरना न न न न न ना

नहीं करना नहीं नहीं नहीं नहीं करना
न सोचना कभी के तेरे पीछे पीछे मैं आने लगा
ये गया ये गया ले मैं चला गया मैं जाने लगा
निगाहों को चुरा के यूँ बाहों को छुड़ा के
तू जा तो रहा है मगर घर जा के आहें न यार भरना
आहें न भरना
नहीं करना नहीं नहीं नहीं करना
मेरा दिल तू ...

नहीं करना करना नहीं
नहीं करना
अच्छा नहीं करना
नहीं करना

मैं चली जाऊँगी तो नहीं आऊँगी बुला ले मुझे
मैं रूठ जाऊँगी तो रूठ जाऊँगी मना ले मुझे
मैं तुझको मनाऊँ नहीं है ये ज़रूरी
मगर क्या करूं मैं है थोड़ी मजबूरी
तेरे साथ जीना मरना है जीना मरना
हाँ हाँ हाँ है जीना मरना
अब तू ये कहना छोड़ दे
मेरा दिल तू वापस मोड़ दे
अब तू ये कहना छोड़ दे
मैनूं प्यार नहीं करना
मेरा दिल तू ...
नहीं कहना नहीं कहना
नहीं कहना
नहीं करना