-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
meraa dil tujhape marataa hai pyaar karataa hai
Title:meraa dil tujhape marataa hai pyaar karataa hai Movie:Taaqat Singer:Alka Yagnik, Udit Narayan Music:Anand, Milind Lyricist:Sameer
मेरा दिल तुझ पे मरता है प्यार करता है
छोड़ नादानी
नखरा न कर दीवानी
तेरा दिल मुझ पे मरता है प्यार करता है
जा रे दीवाने
न पीछा कर परवाने
वादा करके न आना आके इतना तड़पाना
मैने तुझको पहचाना तू है पागल दीवाना
छुप छुप के आहें भरती है
हर बात पे ना ना करती है
तेरी बातों में जो आऊं गर
मैं मुश्किल में पड़ जाऊंगी
नींद लूटा चैन लूटा रूप की रानी
नखरा न कर दीवानी ...
यूं ही इनकार करूंगी कैसे न प्यार करूंगी
ग़म न आने दूंगा सारा दुख मांग लूंगा
तेरा झूठा हर वादा है ने तेरा नेक इरादा है
इन आँखों की तस्वीर में है तू ही मेरी तक़दीर में है
तू अनाड़ी बात मेरी तू नहीं माने
न पीछा कर परवाने ...