-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
meraa jeevan kuchh kaam naa aayaa
Title:meraa jeevan kuchh kaam naa aayaa Movie:Meraa Jeewan Singer:Kishore Kumar Music:Sapan-Jagmohan Lyricist:M G Hashmat
( मेरा जीवन ) -२ कुछ काम ना आया
जैसे सूखे पेड़ की छाया -२
ओ अपनों के होते हुए मन में बसी तन्हाई
हो आँसू बना के ख़ुशी आँखों से मैने बरसाई
हो ख़ुशियों को रोते-रोते दुनिया में अब तो मेरा जी घबराया
मेरा जीवन ...
ओ बरस गए रे सावन दरिया भी जोश में आए
हो फूल भी खिलने लगे कलियों के मन मुस्काए
सूनी रही एक डाली उसपे तो कोई अब तक फूल ना आया
मेरा जीवन ...
ओ जीने को जी ना चाहे माँगूँ तो मौत ना आए
हो साँसों के चलने को तो जीवन कहा नहीं जाए
हो दर्द बसा के दिल में मेरा नसीब मुझको कहाँ पे लाया
मेरा जीवन ...