meraa kahanaa maanoge to main bhee sanam

Title:meraa kahanaa maanoge to main bhee sanam Movie:Gurudev Singer:Kavita Krishnamurthy, Suresh Wadkar Music:R D Burman Lyricist:Majrooh Sultanpuri

English Text
देवलिपि


अरे मेरा
हाँ
हां ( मेरा कहना मानोगे तो मैं भी सनम
तुमको ख़ुश कर दूंगी ) -२

मैने जो रौनक लगाई है
उसका यहाँ रंग रहने दो
परदे ही परदे में क्या दिखा नज़रों की -२
कुछ भी ना कहने दो
परदा मेरा रूप लोगों
तो मैं भी सनम ...

( देखे न हों ऐसे जलवे हैं
मेरी मोहब्बत की बातों में ) -२
व्यायामशाला नशा वशा सब कुछ है
मेरी गुलाबी निगाहों में
अपना हाँ अपना
अपना मुझे समझोगे तो
तो मैं भी सनम ...