meraa kyaa thaa tere hisaab men meraa saans saans udhaar thaa

Title:meraa kyaa thaa tere hisaab men meraa saans saans udhaar thaa Movie:Visaal (Non-Film) Singer:Ghulam Ali Music:unknown Lyricist:Gulzar

English Text
देवलिपि


मेरा क्या था तेरे हिसाब में मेरा साँस साँस उधार था
जो गुज़र गया वो तो वक़्त था, जो बचा रहा वो ग़ुबार था

तेरी आरज़ू में उड़े तो थे, चन्द ख़ुश्क पत्ते चनार के
जो हवा के दोश से गिर पड़ा, उनमें एक ये ख़ाकसार था

वो उदास उदास इक शाम थी, एक चेहरा था इक चराग़ था
और कुछ नहीं था ज़मीन पर, एक आसमाँ का ग़ुबार था

बड़े सूफ़ियों से ख़याल थे, और बयाँ भी उसका कमाल था
कहा मैंने कब के वही था वो, एक शख़्स था बादा-ख़ार था