meraa man kho gayaa hai

Title:meraa man kho gayaa hai Movie:Naya Sansar Singer:Ashok Kumar Music:Ramchandra Pal Lyricist:Pradeep

English Text
देवलिपि


मेरा मन खो गया है -४

कहाँ ढूँढूँ
कहाँ पूछूँ
मेरा मन खो गया है -६

मैं किसे याद करूँ
कहाँ फ़रियाद करूँ
मेरा अनमोल रतन
कहीं गुम हो गया है
मेरा मन खो गया है -४

मेरी पहचान की है एक सलोनी बाला -२
( कहीं कुछ भूल से हाँ
वो कहीं ले गई हो ) -२
मेरा दिल मतवाला -२
मेरा मन खो गया है -४

कहाँ पूछूँ
मेरा मन खो गया है -६