-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
meraa prem himaalay se oonchaa
Title:meraa prem himaalay se oonchaa Movie:Pujarin Singer:Mukesh Music:Narayan Dutt Lyricist:Madan
मेरा प्रेम हिमालय से ऊँचा सागर से गहरा प्यार मेरा
अपना कह दे इक बार मुझे होगा उपकार तेरा
मेरा प्रेम हिमालय से ...
जब मस्त पवन के गीतों पे बजती है बहारों की पायल
चंचल नदिया की बाँहों में जब घिर आए प्यासा बादल
तब याद मुझे तेरी आती है कुछ तुझपे अधिकार मेरा
मेरा प्रेम हिमालय से ...
नैनों में हैं अमृत के प्याले तन नील-गगन सा निर्मल है
वाणी में है वीणा की सरगम मन फूल से भी तेरा कोमल है
तुझे देख के ऐसा लगता है कितना सुन्दर संसार मेरा
मेरा प्रेम हिमालय से ...