-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
meraa pyaar haar gayaa haay re
Title:meraa pyaar haar gayaa haay re Movie:Naagin Singer:Zubeida Khanum Music:unknown Lyricist:unknown
रो रही हैं हसरतें मिलना बहुत दुश्वार है
इस तरफ़ मैं उस तरफ़ तू दर्मियाँ दीवार है
मेरा प्यार हार गया हाय रे
माँगी ख़ुशी दुःख पाये रे
कोई कहाँ अब जाये रे
मेरा प्यार हार गया हाय रे
बरस रही हैं आँखों से
छम छम, बिन बादल बरसातें
ओझल हो गया चाँद नज़र से
नागिन बन गई रातें
हाय नागिन बन गई रातें
दिल बार बार घबराये रे
माँगी ख़ुशी दुःख पाये रे
कोई कहाँ अब जाये रे
मेरा प्यार हार गया हाय रे
बे-पर हूँ मैं पास तुम्हारे
कैसे उड़ कर जाऊँ
सर टकरा कर इस पिंजरे से
मैं ना कहीं मर जाऊँ
हाय मैं ना कहीं मर जाऊँ
रोयें नैन चैन नहीं आये रे
माँगी ख़ुशी दुःख पाये रे
कोई कहाँ अब जाये रे
मेरा प्यार हार गया हाय रे