meraa pyaar mujhe lautaa do - - talat

Title:meraa pyaar mujhe lautaa do - - talat Movie:non-Film Singer:Talat Mehmood Music:unknown Lyricist:unknown

English Text
देवलिपि


मेरा प्यार मुझे लौटा दो
मैं जीवन में उलझ गया हूँ
तुम जीना सिखला दो
मेरा प्यार मुझे लौआ दो ...

ठुकराने से पहले मुझको
लौटा दो वो प्रीत की बातें
मेरी हँसी मस्तियाँ मेरी
लौटा दो वो चाँदनी रातें
मेरे सपनों को लौटा दो
मेरा टूटा दिल लौटा दो
मेरा प्यार मुझे लौआ दो ...

मैं ने जिस को जीवन समझा
तुमने उसकी हँसी उड़ायी
दिखा दिखा फूलों के सपने
मुझको काँतों की राह बतायी
मेरा अपनापन लौटा दो
मेरे गीत मुझे लौटा दो
मेरा प्यार मुझे लौटा दो ...