-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
meraa qaraar le jaa mujhe beqaraar kar jaa
Title:meraa qaraar le jaa mujhe beqaraar kar jaa Movie:Aashiyaanaa Singer:Lata Mangeshkar, Talat Mehmood Music:Madan Mohan Lyricist:Rajinder Krishan
(मेरा क़रार ले जा मुझे बेक़रार कर जा
दम भर तो प्यार कर जा ) - २
मेरे दिन गुज़र रहे हैं, तेरी याद के सहारे - २
मेरा दिल तड़प रहा है तेरी आरज़ू के मारे
बेचैन मेरे दिल को बस एक बार कर जा
दम भर तो प्यार कर जा
मेरा क़रार ...
मुझे एक झलक दिखा के, परदों में छुपने वाले - २
कब तक लगे रहेंगे खामोशियों के ताले
नज़रें चुराने वाले, नज़रें तो चार कर जा
दम भर तो प्यार कर जा
मेरा क़रार ...