-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:meraa rang de basantee cholaa - the legend of bhagat singh Movie:The Legend Of Bhagat Singh Singer:Sonu Nigam, Manmohan Waris Music:A R Rahman Lyricist:Sameer
मेरा रंग दे
मेरा रंग दे बसन्ती चोला मा ऐ रंग दे
मेरा रंग दे बसन्ती चोल मा ऐ रंग दे
मेरा रंग दे बसन्ती चोल रंग दे रंग दे
रंग दे बसन्ती चोल मा ऐ रंग दे
निकले हैं वीर जियाले यूँ अपन सीना ताने
हँस-हँस के जान लुटाने आज़ाद सवेरा लाने
मर के कैसे जीते हैं इस दुनिया को बतलाने
तेरे लाल चले हैं मा ऐ अब तेरी लाज बचाने
आज़ादी का शोला बन के ख़ून रगों में डोला
दिन आज का बड़ा सुहाना मौसम भी बड़ा सुनहरा
हम सर पे बाँध के आये बलिदानों का ये सेहरा
बेताब हमारे दिल में एक मस्ती सी छाई है
ऐ देश अलविदा तुझको कहने की घड़ी आई है
महकेंगे तेरी फ़िज़ा में हम बन के हवा का झोंका
क़िस्मत वालों को मिलता ऐसे मरने का मौक़ा
निकली है बारात सजा है इंक़ुइलाब का डोला