meraa sanam sabase pyaaraa hai

Title:meraa sanam sabase pyaaraa hai Movie:Dil Kaa Kyaa Qasoor Singer:Kumar Sanu, Asha Bhonsle Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


मेरा सनम ( सबसे प्यारा है ) -२
वो जां जिगर दिल हमारा है
सबसे प्यारा है ...

इतने दिनों मैने मांगी दुआ
तब जा के हमदर्द तुम सा मिला
अब हर क़दम साथ चलना मेरे
कुछ भी नहीं ज़िन्दगी बिन तेरे
तुझे नज़र में उतारा है
सबसे प्यारा है ...

ओ लब पे मेरे तेरा नाम न हो
ऐसी सुबह ऐसी शाम न हो
दो जिस्म एक जान हो जाऊँ मैं
हूँ आज मैं आज खो जाऊँ मैं
तुझपे सब कुछ वारा है
सबसे प्यारा है ...