meraa shaayar hai too meraa nagmaa hai too

Title:meraa shaayar hai too meraa nagmaa hai too Movie:Maina Singer:Anuradha Paudwal, Pankaj Udhas Music:Naresh Sharma Lyricist:Payaam Sayyedi

English Text
देवलिपि


मेरा शायर है तू मेरा नग़्मा है तू
मेरी जन्नत है तू मेरी दुनिया है तू
दिल में तुझे रख लिया अजी शुक्रिया

मेरी धड़कन है तू मेरी चाहत है तू
मेरी मंज़िल है तू मेरी किस्मत है तू
प्यार मुझे दे दिया तेरा शुक्रिया

जन्मों से प्यारा तू है सनम तू मेरा जीवन मेरा जनम
वादों का क्या है कसमों का क्या तू मेरा वादा मेरी कसम
तू मेरा दिल है तू जान है जीवन पे तेरा एहसान है
साँसों का जीवन से खुश्बू का फूलों से
दिलबर जो रिश्ता है अपना है रिश्ता वही
मेरा शायर है तू ...

रिश्ता हमारा जन्मों का है प्यारा मिलन दो रूहों का है
लगता है ऐसा पा के तुझे ये प्यार अपना सदियों का है
जितने जनम भी हमने लिए इक दूसरे के बन के जिए
सागर ने मौजों ने चंदा ने तारों ने
धरती ने अम्बर ने देखा है अपना मिलन
मेरा शायर है तू ...