meraa to dil dil dil ghabaraae re

Title:meraa to dil dil dil ghabaraae re Movie:Kaalaa Aadmi Singer:Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar Music:Duttaram Lyricist:Hasrat Jaipuri

English Text
देवलिपि


ल : मेरा तो दिल दिल दिल घबराए रे
मेरी तो जान जान जान चली ( जाए रे ) -५

दिल की सदा सुन लो ज़रा आई हूँ सज के तेरे लिए
कुछ न हमें अपनी ख़बर जादू हम पे तूने किए
र : रात ये जवाँ है चाँद वो कहाँ है लाए दिल हम जिसके लिए

ल : मुखड़ा मेरा क्या है बुरा तू ही बता दे मेरे सनम
मेरी अदा तुझपे फ़िदा यूँ ना तरसा मेरी क़सम
र : तू वो नहीं है वो तो हसीं है प्यार में जिसके पागल हैं हम

ल : जान-ए-जिगर तेरे लिए तड़पूँ हरदम शाम-ओ-सहर
यादें तेरी आती मुझे तुझमें ज़ालिम क्या है असर
र : तू तो इधर है बोल वो किधर है कौन से दिल में है उसका घर
ल : मेरा तो दिल ...