mere aansoo meree aahen us bastee ko jaanewaale

Title:mere aansoo meree aahen us bastee ko jaanewaale Movie:Angaarey Singer:Lata Mangeshkar Music:S D Burman Lyricist:Sahir Ludhianvi

English Text
देवलिपि


मेरे आँसू मेरी आहें ले जा
साथ अपने मेरी बेताब निगाहें ले जा

उस बस्ती को जानेवाले लेता जा पैग़ाम मेरा
लेता जा पैग़ाम मेरा
दिल के मालिक से कह देना हसरत भरा सलाम मेरा
लेता जा पैग़ाम मेरा

उस बस्ती को जानेवाले ...

ओ~~ओ~~ओ
एक तरफ़ दुनिया के सदमे एक तरफ़ ग़म दूरी के -२
कौन सुने किसको समझाऊँ दुःख अपनी मजबूरी के
मुमकिन हो तो ले जा अपने साथ दिल-ए-नाकाम मेरा
लेता जा पैग़ाम मेरा

उस बस्ती को जानेवाले ...

ओ~~ओ~~ओ
मेरी खताएं अपनी वफ़ाएं अब न कभी वो याद करें -२
कह देना अब मेरी खातिर उम्र न वो बरबाद करें
छोड़के मेरे हाल पे मुझको दिल से भुला दें नाम मेरा
दिल से भुला दें नाम मेरा

उस बस्ती को जानेवाले लेता जा पैग़ाम मेरा
लेता जा पैग़ाम मेरा

उस बस्ती को जानेवाले ...