-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:mere dil men hai joroo main joroo kaa gulaam Movie:Joru Kaa Ghulaam Singer:Sunidhi Chauhan, Abhijeet Music:Aadesh Srivastava Lyricist:Sameer
मेरे दिल में है जोरू दिल की धड़कन में जोरू
मेरी आँखों में जोरू मेरी साँसों में जोरू
अरे आगे जोरू पीछे जोरू दाएँ जोरू बाएँ जोरू
जोरू जोरू जोरू जोरू जोरू
शाम सवेरे अब मैं जोरू जोरू कहूंगा
मैं जोरू का गुलाम बनके रहूंगा
मैं तो जोरू का गुलाम जोरू जोरू का गुलाम बनके रहूंगा
शाम सवेरे अब मैं ...
मैं जोरू का गुलाम अरे बनके रहूंगा
मैं जोरू का गुलाम जोरू जोरू का गुलाम बनके रहूंगा
है कसम रब की ना इश्क़ दूजा करूं
मैं तो दिन रात जोरू की पूजा करूं
अरे जोरू मैया की जय हो जय हो
मैं तो जोरू का गुलाम ...
जोरू बोले तो जागूं जोरू बोले तो सोऊं
जोरू बोले तो हँस दूं जोरू बोले तो रोऊं
जोरू के लिए हर सितम अब सहूंगा
मैं तो जोरू का गुलाम ...
जोरू शादी से पहले लगे अप्सरा
दिल लुभाए जवानी की सारी अदा
क्यूं सच कड़वा लगता है ना
हाँ
जहां बच्चा हो जाए सारी रंगत खो जाए
अदा कोई बीवी की नहीं शौहर को भाए
दिलरुबा मैं कभी तुझको धोखा न दूंगा
मैं तो जोरू का गुलाम ...