mere dil men rahane vaalee tere sivaa naa chaahat hai koee

Title:mere dil men rahane vaalee tere sivaa naa chaahat hai koee Movie:Jaan (Non-Film) Singer:Sonu Nigam Music:Nikhil Vinay Lyricist:Faiz Anwar

English Text
देवलिपि


मेरे दिल में रहने वाली मुझे अपना कहने वाली
धड़कनों का एहसास तू है
हर इक लम्हा मेरे पास तू है
तेरे सिवा ना चाहत है कोई न है कोई अरमां
ओ मेरी जान मेरी जान

हूँ बहुत चाहने लगा हूँ मेरी जां तुझे
हां के अब आज़मा रही है मुहब्बत मुझे
कैसा है ये मेरा दीवानापन
हर तरफ़ है तेरा नज़ारा तुझको पाया तो दिल पुकारा
तेरे सिवा ना चाहत ...

लरज़ते लबों से तेरा वो कहना सनम
हो मेरे साथ साथ हर पल तू रहना सनम
तेरे बिन मुझे अब नहीं जीना
किस जनम का ये सिलसिला है
तू मिली तो सब कुछ मिला है
तेरे सिवा ना चाहत ...