-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:meree aankhon men teraa noor jogiyaa jogiyaa Movie:Deewaane Singer:Sukhwinder Singh, Anuradha Paudwal, Ajay Devgan, Urmila Matondkar Music:Sanjeev Darshan Lyricist:Sameer
तुम भी कुछ कहो ना
मैं क्या कहूं मेरी आँखों में तो सपना ही सपना है
और मेरी आँखों में
मेरी आँखों में तेरा नूर
मैं तेरे इश्क़ में हो गई चूर
जोगिया जोगिया जोगिया
जोगिया जोगिया जोगिया
सोणी सोणी तू है कितनी सोणी
मेरी अँखियों में तेरा नूर नूर
मेरी अँखियों में तेरा नूर
मैं तेरे इश्क़ में हो गया चूर
जोगिया जोगिया जोगिया ...
इस चाहत में पागल हो जाने का डर है
पास हूँ तेरे फिर भी खो जाने का डर है
तेरे बिन कहीं रहना अब तो मुझको नहीं मंज़ूर
जोगिया जोगिया जोगिया ...
दीवानों की बातें समझें बस दीवाने
इसमें दर्द है कैसा जो प्यार करे वो जाने
राम कसम इक पल भी अब मैं रह नहीं सकता दूर
जोगिया जोगिया जोगिया ...
मेरी अँखियों में तेरा नूर
जोगन मेरी अँखियों में तेरा नूर