meree duniyaa ko bahaaron se jaane tum kaun ho

Title:meree duniyaa ko bahaaron se jaane tum kaun ho Movie:Saanjh Ki Belaa Singer:Mukesh Music:Ravi Lyricist:Prem Dhawan

English Text
देवलिपि


मेरी दुनिया को बहारों से सजाया तुमने
जाने तुम कौन हो -३
दिल के वीरानों को गुलज़ार बनाया तुमने
जाने तुम कौन हो -३

चल रहा था मैं अकेला कोई दमसाज़ न था
बात कहता किसे दिल की कोई हमराज़ न था
बनके हमराज़ भी ये राज़ छिपाया तुमने
जाने तुम कौन हो -३

कोई सपना तो नहीं हो जिसे अपना समझा
जान-ए-जाँ समझा जान-ए-तमन्ना समझा
सामने आ के भी परदा न हटाया तुमने -२
जाने तुम कौन हो -३