-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
meree nazar ke saamane aa ke ladakee thee yaa koee chhalaavaa
Title:meree nazar ke saamane aa ke ladakee thee yaa koee chhalaavaa Movie:Kuchh Dil Ne Kahaa Singer:Udit Narayan Music:Lalit Sen Lyricist:Bipin Chandra Chaugule
मेरी नज़र के सामने आ के छुप गई वो इक झलक दिखा के
याद नहीं कुछ इसके अलावा लड़की थी या कोई छलावा
मेरी नज़र के ...
लल्ल लल्ला रे
काजल तुझे बना लूँगी हाँ हाँ हाँ हाँ
आँखों में तुझे लगा लूँगी हाँ हाँ हाँ हाँ
मेरे कदमों में दिल रख दे मैं पागल तुझे बना दूँगी
उसके हुस्न का था ये दावा
लड़की थी ...
पलकों में तुझे बिठा लूँगा हाँ हाँ हाँ हाँ
सीने से तुझे लगा लूँगा हाँ हाँ हाँ हाँ
क्या रह जाएगा पास तेरे मैं सब कुछ तेरा चुरा लूँगा
हो मेरे इश्क़ का था ये दावा
लड़की थी ...