-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:meree saanson men basaa hai teree yaad hamasafar Movie:Aur Pyaar Ho Gayaa Singer:Udit Narayan Music:Nusrat Fateh Ali Khan Lyricist:Javed Akhtar
मेरी साँसों में बसा है तेरा ही इक नाम
तेरी याद हमसफ़र सुबह-ओ-शाम
तू मेरे दिन में रातों में ख़ामोशी में बातों में
बादल के हाथों में भेजूं तुझको ये पयाम
तेरी याद हमसफ़र ...
आँखों में तस्वीर है जैसे तू मेरी तक़दीर है जैसे
उस दिल से इस दिल तक आती धड़कन की ज़ंजीर है जैसे
ख्वाबों ख्वाबों तू मिले ना जाने क्या हैं सिलसिले
पलकों पर ये प्यार के ना जाने कितने गुल खिले
तेरे ख्वाब सजाते रहना अब है मेरा काम
तेरी याद हमसफ़र ...
फूलों पर शबनम की नमी है रंगों की महफ़िल सी जमी हैं
मैस्म भी मंज़र भी है कहते हैं बस तेरी कमी है
बागों में जो हम मिलें तो गायें सारी कोयलें
महके सारा ये समां हवाएं महकी सी चलें
तेरी खुश्बू से भर जाए कलियों के जाम
तेरी याद हमसफ़र ...