mil gaee thandak nigaahon ko tere deedaar se

Title:mil gaee thandak nigaahon ko tere deedaar se Movie:Zindagi (Pakistani-Film) Singer:Noorjahan Music:Master Abdullah Lyricist:unknown

English Text
देवलिपि


( मिल गई ठण्डक निगाहों को तेरे दीदार से
हो सके तो आज दे आवाज़ मुझको प्यार से ) -२

तुझसे मिली है ज़िंदगी तूने अता की रोशनी
नक़्श हैं दिल के मेरे तस्वीर तेरे प्यार की
प्यार वो शय तो नहीं जो मिल सके बाज़ार से
हो सके तो आज दे आवाज़ मुझको प्यार से

मिल गई मुझको ज़ुबाँ शौक़ है मेरा जवाँ
दौड़ कर तुझको बताऊँ मैं भला जाऊँ कहाँ
शेइख निस्बत है मुझे तेरे दर-ओ-दीवार से
हो सके तो आज दे आवाज़ मुझको प्यार से

लब पे है मेरे दुआ तू यूँ ही महके सदा
तारीकीयाँ बुझती रहें जलता रहे तेरा दिया
लोग मांगा ही करें ख़ुस्भू तेरे गुलज़ार से

हो सके तो आज दे आवाज़ मुझको प्यार से
मिल गई ठण्डक निगाहों को तेरे दीदार से
हो सके तो आज दे आवाज़ मुझको प्यार से