-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:mil gaye mil maye aaj mere sanam Movie:Kanyadan Singer:Lata Mangeshkar Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Hasrat Jaipuri
मिल गये मिल मये आज मेरे सनम -२
आज मेरे ज़मीं पर नहीं हैं कदम -२
मिल गये मिल मये आज मेरे सनम -२
आज मेरे ज़मीं पर नहीं हैं कदम -२
ऐ नज़ारो ज़रा काम इतना करो -२
तुम मेरी माँग में आज मोती भरो -२
इक उजाला हुआ ढल गई शाम-ए-ग़म -२
आज मेरे ज़मीं पर नहीं हैं कदम
मिल गये मिल मये आज मेरे सनम -२
आज मेरे ज़मीं पर नहीं हैं कदम -२
वो कहाँ छुप रहे थे मैं हैरान थी -२
मेरी सदियों से उनसे ही पहचान थी -२
ऐसे क़िस्से ज़माने में होते हैं कम -२
आज मेरे ज़मीं पर नहीं हैं कदम
मिल गये मिल मये आज मेरे सनम -२
आज मेरे ज़मीं पर नहीं हैं कदम -२
उम्र भर की तड़प को करार आ गया -२
उनसे आँखें मिलीं मुझको प्यार आ गया -२
याद करती रही मैं उन्हें दम ब दम -२
आज मेरे ज़मीं पर नहीं हैं कदम
मिल गये मिल मये आज मेरे सनम -२
आज मेरे ज़मीं पर नहीं हैं कदम -२