-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:mil jaate hain jo pyaar men Movie:Aarzoo Singer:Kumar Sanu, Alka Yagnik Music:Anu Malik Lyricist:Anand Bakshi
हे हे मिल जाते हैं जो प्यार में मरके भी वो बिछड़ते नहीं
हम उन्हें भूल सकते नहीं वो हमें भूल सकते नहीं
हो मिल जाते हैं ...
कौन सी चाँदनी रात में क्या हुआ किस मुलाकात में
याद आती है जब भी कोई बात बस बात ही बात में
जैसे रोते हैं दिल टूट के ऐसे सावन बरसते नहीं
ओ मिल जाते हैं ...
ग़म की नज़रों पे छाया हुआ दर्द हँसते नज़ारों का है
दिल के बाहर है पतझड़ मगर दिल में मौसम बहारों का है
उनकी यादों के ये फूल तो टूट कर भी बिखरते नहीं
ओ मिल जाते हैं ...
हमको ले जाएगी अब कहां प्यार की ये गली क्या पता
भूल से हम यहां आ गए वापसी का नहीं रास्ता
इसलिए बचके चलते हैं लोग इस गली से गुज़रते नहीं
हो मिल जाते हैं ...
किस तरफ़ किसको आवाज़ दें कौन जाने कहां रह गया
रात ग़म की गुज़रती गई ये अंधेरा यहां रह गया
हम जहां हैं वहां आजकल चाँद सूरज निकलते नहीं
मिल जाते हैं ...