milane kee tum koshish karanaa vaadaa to toot jaataa hai

Title:milane kee tum koshish karanaa vaadaa to toot jaataa hai Movie:Dil Kaa Kyaa Qasoor Singer:Kumar Sanu, Asha Bhonsle Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Madan Pal

English Text
देवलिपि


मिलने की तुम कोशिश करना वादा कभी न करना
वादा तो टूट जाता है
मिलने की तुम कोशिश ...

जब भी तेरा जी चाहे तू पास मेरे आ जाना
मेरा प्यार बस तेरे लिए है तू न कभी घबराना
लेकिन सपनों में मिलने की कभी न कोशिश करना
सपना तो टूट जाता है

होती हैं बेदर्द बहुत ही इस दुनिया की रस्में
मुश्किल कर देती हैं निभाना प्यार वफ़ा की कसमें
शीशे जैसे अरमां लेकर राहों से न गुज़रना
शीशा तो टूट जाता है
मिलने की तुम कोशिश ...